Sri Lanka और Zimbabwe (SL vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 21 जनवरी को पल्लेकेले में खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेली जा रही है।
पहले मैच में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 5 विकेट से हराया था और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरे मैच में ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को 22 रनों से हराकर चौंकाया और सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई। तीसरे मैच में दोनों टीम की नज़रें सीरीज जीत पर होगी।
SL vs ZIM के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Sri Lanka
दसुन शनाका (कप्तान), दिनेश चंडीमल, चरिथ असलंका, कुसल मेंडिस, पैथुम निसांका, कमिंडू मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, जेफ्री वैंडरसे, दुश्मांथा चमीरा, महीश तीक्षणा, नुवान प्रदीप
Zimbabwe
क्रेग एर्विन (कप्तान), रेगिस चकाब्वा, ताकुड्ज़वनाशे कैटानो, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, वेस्ली मैधेवरे, ब्लेसिंग मुज़राबानी, टेंडाई चटारा, वेलिंग्टन मसाकादज़ा, रिचर्ड एनगारवा
मैच डिटेल
मैच - Sri Lanka vs Zimbabwe
तारीख - 21 जनवरी 2022, 2.30 PM IST
स्थान - पल्लेकेले
पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को 300 से ऊपर का लक्ष्य देना सुरक्षित हो सकता है। पल्लेकेले स्टेडियम में अक्सर बड़े स्कोर ही देखने को मिलते हैं।
SL vs ZIM के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: रेगिस चकाब्वा, क्रेग एर्विन, चरिथ असलंका, पैथुम निसांका, चमिका करुणारत्ने, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, दसुन शनाका, नुवान प्रदीप, जेफ्री वैंडरसे, रिचर्ड एनगारवा
कप्तान - शॉन विलियम्स, उपकप्तान - चमिका करुणारत्ने
Fantasy Suggestion #2: रेगिस चकाब्वा, क्रेग एर्विन, चरिथ असलंका, कमिंडू मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, दसुन शनाका, नुवान प्रदीप, जेफ्री वैंडरसे, ब्लेसिंग मुज़राबानी
कप्तान - दसुन शनाका, उपकप्तान - क्रेग एर्विन