कोलंबो में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहली पारी में 10 रनों की बढ़त लेने के बाद तीसरे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम ने 252/6 का स्कोर बना लिया है और अब उनकी बढ़त 262 रनों की हो गई है। स्टंप्स के समय सिकंदर रज़ा 97 और मैलकम वॉलर 57 रन बनाकर नाबाद थे। ज़िम्बाब्वे के पास अब ये एकमात्र टेस्ट जीतने के बेहतरीन मौका है और एकदिवसीय सीरीज में जीत के बाद ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। तीसरे दिन श्रीलंका ने पहली पारी में 293/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और लंच के पहले 346 रन बनाकर ओल आउट हो गई। असेला गुनारत्ने ने 45 और रंगना हेराथ ने 22 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान ग्रेम क्रीमर ने 5 विकेट लिए। उनके अलावा शॉन विलियम्स ने 2 और डोनाल्ड तिरिपानो ने 1 विकेट लिया। मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 10 रनों की मामूली बढ़त मिली है। ज़िम्बाब्वे के दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और लंच से पहले उनके चार विकेट गिर चुके थे। लंच के समय स्कोर 23/4 था और हैमिलटन मासाकाद्ज़ा (7), रेगिस चकाब्वा (6), तरिसाई मुसाकांडा (0) और पहली पारी में शतक बनाने वाले क्रेग एर्विन (5) आउट हो चुके थे। लंच के बाद विलियम्स भी 22 रन बनाकर आउट हो गए और 59/5 के स्कोर पर ज़िम्बाब्वे की पारी काफी मुश्किल में थी। यहाँ सिकंदर रज़ा ने पीटर मूर के साथ छठे विकेट के लिए 86 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। चाय के समय स्कोर 126/5 था, लेकिन चाय के बाद पीटर मूर (40) का विकेट श्रीलंका को मिल गया। हालांकि मेजबान टीम को कोई राहत नहीं मिली और सातवें विकेट के लिए सिकंदर रज़ा और मैलकम वॉलर 107 रनों की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं और ज़िम्बाब्वे की बढ़त 250 के पार पहुंचा दी है। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ 4, दिलरुवान परेरा और लहिरू कुमारा 1-1 विकेट ले चुके हैं। अब देखना है कि कल ज़िम्बाब्वे की ये बढ़त कहाँ तक जाती है और क्या वो एक और बड़े उलटफेर की तैयारी में हैं? स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 356 एवं 252/6 (रज़ा 97*, वॉलर 57*, हेराथ 4/85) श्रीलंका: 346