श्रीलंका दौरे पर भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने पहले टी20 मुकाबले में 34 रनों से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 5 विकेट पर 104 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। इस तरह मेजबान टीम को पहले ही मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि यह फैसला गलत साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 1 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद मेघना भी बिना खाता खोले आउट होकर चली गईं। शेफाली वर्मा क्रीज पर टिकीं लेकिन उनका खेल धीमा रहा। वह 31 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 22 रन का योगदान दिया। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े। वह 27 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 8 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए और भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 138 रनों तक पहुँचाया। रणवीरा ने 3 और राणासिंघे ने 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही। विश्मी गुणारत्ने 1 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान चमारी अट्टापट्टू भी 16 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। यहाँ से श्रीलंका की टीम ने कुछ विकेट गंवाए। हालांकि कविशा दिल्हारी क्रीज पर बनीं रहीं लेकिन तेज गति से रन नहीं आए। वह 49 गेंदों का सामना कर नाबाद 47 रन बनाने में सफल रहीं लेकिन श्रीलंकाई टीम को इस धीमी बैटिंग से नुकसान हुआ। मेजबान टीम 5 विकेट पर 104 रन का स्कोर हासिल कर पाई। भारत के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।