CPL 2021 (SLK vs GUY) का 13वां मुकाबला Saint Lucia Kings और Guyana Amazon Warriors के बीच 2 सितंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स में होगा।
Saint Lucia Kings ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है और दो में उन्हें हार मिली थी। 2 अंकों के साथ वो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Guyana Amazon Warriors ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 में उन्हें हार मिली है। वो इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं।
SLK vs GUY के बीच CPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Saint Lucia Kings
रहकीम कॉर्नवॉल, आंद्रे फ्लेचर, फाफ डू प्लेसी, रोस्टन चेस, मार्क देयाल, टिम डेविड, समित पटेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, वहाब रियाज और केसरिक विलियम्स।
Guyana Amazon Warriors
मोहम्मद हफीज, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, शोएब मलिक, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, अशमीड नेड, नवीन उल हक और इमरान ताहिर।
मैच डिटेल
मैच - Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors
तारीख - 2 सितंबर 2021, 7:30 PM IST
स्थान - सेंट किट्स
पिच रिपोर्ट
सेंट किट्स में चल रहे मुकाबले ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिल रहे हैं और बल्लेबाजों के लिए राह इतनी ज्यादा आसान नहीं रहने वाली। एक बार फिर इसी प्रकार की विकेट देखने को मिल सकती है। इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
SLK vs GUY के बीच CPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आंद्रे फ्लेचर, फाफ डू प्लेसी, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरन हेटमायर, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, मोहम्मद हफीज, केसरिक विलियम्स, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक और इमरान ताहिर।
कप्तान - मोहम्मद हफीज, उपकप्तान - रोस्टन चेस
Fantasy Suggestion #2: आंद्रे फ्लेचर, निकोलस पूरन, टिम डेविड, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरन हेटमायर, रोस्टन चेस, ओडियन स्मिथ, वहाब रियाज, केसरिक विलियम्स, मोहम्मद हफीज और इमरान ताहिर।
कप्तान - शिमरन हेटमायर, उपकप्तान - मोहम्मद हफीज