CPL 2021 (SLK vs JAM) का 24वां मुकाबला St Lucia Kings और Jamaica Tallawahs के बीच 9 सितंबर (भारत में 10 सितंबर) को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स में होगा।
St Lucia Kings और Jamaica Tallawahs ने CPL के इस सीजन में 7-7 मुकाबले खेले हैं। एक तरफ SLK ने 7 में से 4, तो JAM ने 7 में से 3 मैच ही जीते हैं। Jamaica की टीम इस समय अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं।
SLK vs JAM के बीच CPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
St Lucia Kings
फाफ डू प्लेसी, आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेज, टिम डेविड, केरन कॉटॉय, ओबेद मैक्कॉय, समित पटेल, कीमो पॉल, जीवर रॉयल, केसरिक विलियम्स और वहाब रियाज।
Jamaica Tallawahs
कर्क मैक्केंजी, केन्नर लुइस, हैदर अली, रोवमन पॉवेल, शामराह ब्रुक्स, कार्लोस ब्रेथवेट, आंद्रे रसेल, मिगेल प्रिटोरियस, क्रिस ग्रीन, वीरासामी परमॉल और इमाद वसीम।
मैच डिटेल
मैच - St Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs
तारीख - 10 सितंबर 2021, 4:30 AM IST
स्थान - सेंट किट्स
पिच रिपोर्ट
सेंट किट्स में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जिसमें बल्लेबाजों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। उनके लिए राह उतनी आसान नहीं होगी और मैच में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है। टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी का विकल्प अच्छा साबित हो सकता है। 150 से ऊपर का स्कोर यहां सुरक्षित माना जा सकता है।
SLK vs JAM के बीच CPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आंद्रे फ्लेचर, केन्नर लुइस, फाफ डू प्लेसी, टिम डेविड, हैदर अली, आंद्रे रसेल, समित पटेल, मिगेल प्रिटोरियस, जीवर रॉयल, वहाब रियाज और वीरासामी परमॉल।
कप्तान - फाफ डू प्लेसी, उपकप्तान - आंद्रे रसेल
Fantasy Suggestion #2: आंद्रे फ्लेचर, केन्नर लुइस, फाफ डू प्लेसी, टिम डेविड, शामराह ब्रुक्स, आंद्रे रसेल, समित पटेल, मिगेल प्रिटोरियस, जीवर रॉयल, वहाब रियाज और क्रिस ग्रीन।
कप्तान - आंद्रे रसेल, उपकप्तान - आंद्रे फ्लेचर