CPL 2021 (SKN vs SLK) का फाइनल मुकाबला St Kitts & Nevis Patriots और St Lucia Kings के बीच 15 सितंबर को सेंट किट्स में खेला जाने वाला है।
St Kitts & Nevis Patriots ने सेमीफाइनल मुकाबले में Guyana Amazon Warriors को शिकस्त दी, तो St Lucia Kings ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में Trinbago Knight Riders को हराया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।
CPL 2021 के फाइनल मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
St Lucia Kings
आंद्रे फ्लेचर, रहकीम कॉर्नवॉल, मार्क देयाल, रोस्टन चेज, टिम डेविड, डेविड वीसे, कीमो पॉल, जीवर रॉयल, अल्जारी जोसेफ, वहाब रियाज और केसरिक विलियम्स।
St Kitts & Nevis Patriots
एविन लुइस, क्रिस गेल, शरफेन रदरफोर्ड, ड्वेन ब्रावो, जोशुआ डा सिल्वा, फैबियन एलेन, जॉन रुस जगेसर, डॉमिनिक ड्रेक्स, फवाद अहमद, शेल्डन कॉट्रेल और नसीम शाह।
मैच डिटेल
मैच - St Lucia Kings vs St Kitts Nevis & Patriots
तारीख - 15 सितंबर 2021, 7:30 PM IST
स्थान - सेंट किट्स
पिच रिपोर्ट
CPL के सेमीफाइनल में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले। हालांकि स्पिनर्स की भूमिका एक बार फिर काफी अहम हो सकती है और बल्लेबाजों की नजर विकेट पर समय बिताते हुए अच्छा स्कोर खड़ा करने पर होगी। पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
CPL के फाइनल मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लुइस, टिम डेविड, ड्वेन ब्रावो, डेविड वीसे, रोस्टन चेज, वहाब रियाज, नसीम शाह, शेल्डन कॉट्रेल और जॉन रुस जगेसर।
कप्तान - क्रिस गेल, उपकप्तान - डेविड वीसे
Fantasy Suggestion #2: आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लुइस, टिम डेविड, फैबियन एलेन, डेविड वीसे, रोस्टन चेज, वहाब रियाज, नसीम शाह, अल्जारी जोसेफ और जॉन रुस जगेसर।
कप्तान - रोस्टन चेज, उपकप्तान - एविन लुइस