CPL 2022 का दूसरा मुकाबला 1 सितंबर को सेंट लूसिया किंग्स vs ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (SLK vs TKR) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स में खेला जाएगा।
St Lucia Kings ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था और इस सीजन उनकी नजर खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी। दूसरी तरफ Tribago Knight Riders पहले सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुए थे।
SLK vs TKR के बीच CPL 2022 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
St Lucia Kings
मार्क देयाल, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, रोस्टन चेस, अकीम ओगस्टे, रिवाल्डो क्लार्क, अल्जारी जोसेफ, केसरिक विलियम्स, स्कॉट कुगेलिन, जीवर रॉयल और प्रेस्टन मैकस्वीन।
Trinbago Knight Riders
टियोन वेबस्टर, टिम साइफर्ट, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, लियोनार्डो जूलियन, सुनील नारेन, अकील होसैन, जेयडन सील्स, रवि रामपॉल और एंडरसन फिलिप।
मैच डिटेल
मैच - St Lucia Kings vs Trinbago Knight Riders, दूसरा मुकाबला
तारीख - 1 सितंबर 2022, 7:30 PM IST
स्थान - सेंट किट्स
पिच रिपोर्ट
सेंट किट्स में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और दूसरे हाफ में पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद पहुंचा सकती है। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।
SLK vs TKR के बीच CPL 2022 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, टियोन वेबस्टर, अकीम ओगस्टे, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, रोस्टन चेस, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ और जेयडन सील्स।
कप्तान - आंद्रे रसेल, उपकप्तान - अल्जारी जोसेफ
Fantasy Suggestion #2: जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, टियोन वेबस्टर, अकीम ओगस्टे, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, मार्क देयाल, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, स्कॉट कुगेलिन और जेयडन सील्स।
कप्तान - सुनील नारेन, उपकप्तान - जॉनसन चार्ल्स