भारतीय अंडर19 टीम ने हम्बनटोटा में खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका अंडर 19 टीम को एक पारी और 147 रनों से हराया और दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। दूसरी पारी में फॉलो ऑन खेलते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। तीसरे दिन के स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 47 से आगे खेलते हुए चौथे दिन श्रीलंका की टीम ने जल्द ही विकेट गंवाए। नुवानिदु फर्नान्डो ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। एस मेंडिस (26) और विजयकांत वियसकांत (16), सोनल दिनुशु (11) और पहली पारी के शतकवीर पसिंदू सूर्याबंडारा (10) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए और पूरी टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी तरह भारतीय टीम ने इस मैच को एक पारी और 147 रनों से अपने नाम किया। भारतीय अंडर 19 टीम के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 4, यतिन मंगवानी और आयूष बदोनी को दो-दो विकेट मिले। अर्जुन तेंदुलकर और मोहित जांगरा ने भी एक-एक विकेट लिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 613 रन बनाने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया था। श्रीलंका पहली पारी में 316 रन ही बना पाई थी। पहली पारी में भारत के लिए मोहित जांगरा ने 4 विकेट लिए थे। भारतीय अंडर 19 टीम ने पहले यूथ टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 21 रनों से हराया था। श्रीलंका की टीम दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को टक्कर नहीं दे पाई और मेहमान टीम ने आसानी से दोनों मैच जीते। भारत के लिए दोनों यूथ टेस्ट मिलाकर पवन शाह ने सबसे ज्यादा 320 रन बनाए, तो मोहित जांगरा ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर: भारत अंडर 19 टीम: 613/8 पारी घोषित श्रीलंका अंडर 19 टीम: 316 एवं 150 (नुवानिदु फर्नान्डो- 28, एस मेंडिस- 26, सिद्धार्थ देसाई- 4/40)