श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बांग्लादेशी टीम ने अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच में मेजबान टीम को पूर्ण रूप से बैकफुट पर धकेल दिया है। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 268/8 रन बना लिए थे। दिलरुवान परेरा (26*) और सुरंगा लकमल (16*) क्रीज़ पर जमे हुए थे। जिसकी सहायता से मेजबान टीम मेहमान टीम पर केवल 139 रनों की बढ़त ही हासिल कर सकी है और उसके मात्र दो विकेट ही शेष हैं। इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम पर 129 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। जिसके बाद श्रीलंकाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में संभल कर शुरुआत की। श्रीलंका का पहला विकेट 57 रनों पर गिरा, जहां सलामी बल्लेबाज़ उपुल थरंगा (26) को स्पिनर मेहेदी हसन मिराज ने बोल्ड करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद श्रीलंकाई पारी के 6 विकेट मात्र 190 रनों के अंतराल में ही गिर गए थे। लेकिन इसके साथ सलामी बल्लेबाज़ दिमुथ करुनारत्ने (126) ने अपनी टीम का एक छोर संभालते हुए अपनी महत्वपूर्ण पारी का योगदान दिया और बांग्लादेशी टीम के सातवें शिकार बने। उनको ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सौम्य सरकार द्वारा कैच कराकर अपनी टीम को बहुत बड़ी सफलता दिलाई। सलामी बल्लेबाज़ दिमुथ करुनारत्ने के अलावा श्रीलंकाई टीम की तरफ से कुसाल मेंडिस (36) और उपुल थरंगा (26) ने थोड़ी देर क्रीज़ पर संघर्ष किया लेकिन वह भी ज्यादा देर तक बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए। इससे पहले बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन (116) ने शानदार शतक जमाकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई थी, वहीँ श्रीलंका की पहली पारी में दिनेश चंदीमल (138) ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत सहारा प्रदान किया था। आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। जहां उन्होंने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। वहीँ बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 467 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 259 रनों से पराजित किया था। संक्षिप्त स्कोर: श्रीलंका पहली पारी: 338/10, दूसरी पारी: 268/8 बांग्लादेश पहली पारी: 467/10