बांग्लादेश के खिलाफ 25 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी एकदिवसीय टीम में कुसाल परेरा और थिसारा परेरा को वापस शामिल किया है। बांग्लादेश के खिलाफ इस माह के अंत से शुरू होने वाली घरेलू एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने अपनी मज़बूत टीम घोषित की है। इसे देखकर शायद ऐसा लगता है जैसे कि श्रीलंकाई क्रिकेट प्रबंधक इस साल इंग्लैंड में जून माह में आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी कमर कस रहा है। इसीलिए एसएलसी इस मामले पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा है। श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ दनुश्का गुनाथिलका को अपनी एकदिवसीय टीम में शामिल किया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और बेहतरीन रन भी बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 121*, 44 और 51 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। इसके अलावा कुसाल परेरा ने भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो शानदार अर्धशतक जमाए थे। इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वह अभी तक क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। श्रीलंकाई एकदिवसीय टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमार और टीम में शामिल किए गए नए चेहरे विकुम संजय चयनित हैं। इन तीनों के अलावा दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले नुवान कुलासेकरा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में केवल 1 ही विकेट हासिल किया था। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 मार्च को दंबुला क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: उपुल थरंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, धनंजाया डी सिल्वा, कुसाल मेंडिस, एसेला गुनारत्ने, दिनेश चंदीमल (विकेट-कीपर), कुसाल परेरा, दनुश्का गुनाथिलका, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमार, विकुम संजय, थिसारा परेरा, सचिथ पथिराना, सीकू प्रसन्ना और लक्षण संदाकन