SLvIND: पल्लेकेले टेस्ट के लिए श्रीलंका ने दुश्मंथा चमीरा और लहिरू गमेज को अपनी टीम में शामिल किया

भारत के खिलाफ शनिवार से पल्लेकेले में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने दुश्मंथा चमीरा और लहिरू गमेज को अपनी टेस्ट टीम में शामिल किया है। साथ ही रंगना हेराथ, दिमुथ गुनातिल्का और नुवान प्रदीप तीसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका की टेस्ट टीम से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि तेज़ गेंदबाज़ दुश्मंथा चमीरा काफी समय से श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे था। वह चोटिल होने की वजह से 2016 के बाद अब टीम में वापस लौटे हैं। दूसरी तरफ 2014 में अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले पेसर लहिरू गमेज को भी अब टेस्ट टीम में चयनित किया गया है। स्पिनर रंगना हेराथ और दिमुथ गुनातिल्का चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे।

भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा सीरीज में अब तक 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच को भारत ने 304 रनों से तथा दूसरे टेस्ट मैच को एक पारी और 53 रनों से अपने कब्ज़े में लिया था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है। सीरीज का आखिरी मैच 12 अगस्त यानी शनिवार से पल्लेकेले में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज को 3-0 से अपने कब्ज़े में लेने की होगी। श्रीलंका भी पल्लेकेले टेस्ट में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

Edited by Staff Editor