भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी रांची टेस्ट का पांचवें व अंतिम दिन भी खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैट रेनशॉ की एक हरकत पर आगबबूला हो गए और इसके बाद जो हुआ उससे मेहमान टीम को तगड़ा झटका लगा। इशांत जब गुस्सा हुए तब उन्होंने अनोखी तकनीक अपनाकर रेनशॉ को पवेलियन का रास्ता दिखाया और भारत की मैच में वापसी कराई। ऑस्ट्रेलिया ने जेएससीए स्टेडियम में सोमवार को अपनी पारी 23/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई। मैट रेनशॉ और कप्तान स्टीव स्मिथ (21) ने शुरुआत के महत्वपूर्ण एक घंटे में संभलकर बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने कमजोर गेंदों पर प्रहार किया जबकि अच्छी गेंदों को सम्मान देने के साथ-साथ अपने रक्षात्मक रवैये का अच्छा कौशल भी दिखाया। दरअसल, इशांत शर्मा पारी का 29वां ओवर करने आए। वह जब पहली गेंद डालने गए तब रेनशॉ विकेट से दूर चले गए। गेंदबाज के लिए वह निराशा का पल होता है जब वह रन-अप लेकर आए और बल्लेबाज विकेट से दूर हो जाए। उस समय कोई व्यक्ति साइट स्क्रीन के नजदीक से गुजरा था और इसी वजह से बाएं हाथ के बल्लेबाज ने विकेट से दूर हटने का फैसला लिया। इशांत इस पर नाराज हुए और निराशा में गेंद को विकेटकीपर की दिशा में रेनशॉ से काफी दूर फेंक दिया। अंपायर ने इशांत के इस बर्ताव को देखकर तुरंत कप्तान कोहली से बातचीत की। रहाणे को भी अंपायर से बातचीत करते हुए देखा गया। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ और इशांत शर्मा के बीच कुछ बातचीत हुई, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को मुस्कुराते हुए देखा गया। निराश इशांत ने फिर अनोखी चाल अपनाकर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पहली गेंद ऑफ़स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर रेनशॉ ने बल्ला अड़ाया। गेंद एक टप्पा खाकर दूसरी स्लिप के फील्डर के पास गई। तभी इशांत की दोनों बल्लेबाजों से फिर कुछ कड़ी बातें हुई। शर्मा ने फिर दूसरी गेंद बाउंसर डालने की कोशिश की। यह धीमी गति की गेंद रही जो रेनशॉ के थाई पेड पर जाकर लगी। तभी लगा कि तेज गेंदबाज अब बाउंसर का प्रयोग करके बल्लेबाज को परेशानी में जरुर डालेंगे। शर्मा ने तीसरी गेंद भी बाउंसर फेंकी, जिसे रेनशॉ समझ नहीं सके। हालांकि, वह भाग्यशाली रहे कि नीचे झुके और अपना शरीर गेंद के संपर्क में लाने से बच गए। इसके बाद इशांत ने चमत्कारिक गेंद की और भारत को बड़ी सफलता दिलाई। शर्मा ने दो बाउंसरों का प्रयोग करने के बाद चालाकी से फुल लेंथ की गेंद डाली, जिस पर रेनशॉ बल्ला अड़ाने में नाकाम रहे। इशांत समेत पूरी भारतीय टीम ने जोश के साथ LBW की अपील की। अंपायर ने बिना किसी झिझक के अपनी उंगली उठा दी। दरअसल, यह गेंद बिलकुल ऑफ़स्टंप की लाइन पर थी और काफी नीची भी रही। रेनशॉ स्टंप्स के सामने पकड़ा गए। ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेने का जोखिम नहीं उठाया और भारत ने मेहमान टीम का तीसरा विकेट गिरा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए शॉन मार्श क्रीज पर आए। इशांत ने पहली ही गेंद पर उन्हें दबाव में ला दिया। तेज गेंदबाज ने ऑफ़स्टंप के काफी बाहर की गेंद डाली, जिस पर मार्श ने बल्ला लगाया और स्लिप्स के पास से गेंद सीमा रेखा के पार चली गई। अंतिम गेंद पर मार्श ने गेंद को विकेटकीपर के पास जाने दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड करके भारत का पलड़ा भारी कर दिया। बहरहाल, मैट रेनशॉ को यह मलाल जरुर रहेगा कि इशांत को गुस्सा दिलाना उनके लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा क्योंकि इसकी कीमत उन्हें अपना विकेट गंवाकर चुकानी पड़ी। मेहमान टीम फ़िलहाल भारत के खिलाफ चार विकेट गंवाने के बाद मैच ड्रॉ कराने के लिए संघर्ष कर रही है।