SMAT 2024 : वेंकटेश अय्यर को आउट करार दिए जाने से फैंस हुए नाराज, अंपायर के फैसले पर मचा बवाल

वेंकटेश अय्यर के विकेट पर मचा बवाल (Photo Credit - Screenshot/@BCCIdomestic)
वेंकटेश अय्यर के विकेट पर मचा बवाल (Photo Credit - Screenshot/@BCCIdomestic)

Question Raised On Umpire Decision Smat 2024 : सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में खराब अंपायरिंग को लेकर फैंस का गुस्सा देखने को मिला। खासकर मध्य प्रदेश के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को जिस तरह से आउट दिया गया, उस पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। कई सारे फैंस का मानना है कि शायद वेंकटेश अय्यर आउट नहीं थे।

Ad

दरअसल सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 9 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रनों की पारी खेली। सूर्यांश शेगड़े की गेंद पर मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच पकड़ा लेकिन इस कैच को विवादास्पद बताया जा रहा है।

अंपायर के फैसले पर फैंस ने उठाए सवाल

दरअसल 13वें ओवर में सूर्यांश ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डाली जिस पर वेंकटेश अय्यर ने कट लगाना चाहा लेकिन वो अपने शॉट पर कंट्रोल नहीं रख पाए। गेंद बैकवर्ड पॉइंट पर चली गई, जहां पर अजिंक्य रहाणे ने लो डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया। हालांकि अजिंक्य रहाणे को खुद नहीं पता था कि उन्होंने क्लीन कैच पकड़ा है या नहीं। इसी वजह से मामला तीसरे अंपायर के पास गया। थर्ड अंपायर अनंत पदमनाभन ने रीप्ले देखा लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। आमतौर पर इस स्थिति में फैसला बल्लेबाज के फेवर में जाता है लेकिन इस बार अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया। आप भी देखिए ये वीडियो।

Ad

वहीं थर्ड अंपायर के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई सारे फैंस का मानना था कि वेंकटेश अय्यर आउट नहीं थे।

Ad
यह फैसला विवादित था। वेंकटेश अय्यर आउट नहीं थे।
Ad
मेरे हिसाब से यह फैसला काफी गलत लग रहा है।
Ad
थर्ड अंपायर अनंत पद्मनाभन लगातार कह रहे थे कि वो नहीं देख पा रहे हैं कि गेंद ने घास को टच किया है, जबकि स्कीर पर यह साफ दिख रहा था।

आपको बता दें कि इस मैच में वाइड को लेकर भी विवाद हुआ। ऑन फील्ड अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे लीगल गेंद ठहराया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications