ऑस्ट्रेलिया ने चैपल-हैडली सीरीज के पहले मैच में आज न्यूजीलैंड को 68 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 324/8 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.2 ओवर में 256 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को 157 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 164 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्मिथ ने अपने वन-डे करियर का सर्वोत्तम स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा वन-डे मंगलवार को कैनबेरा में खेला जाएगा। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों की सीरीज में दमदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत ख़राब रही। मैट हेनरी ने आरोन फिंच को खाता भी नहीं खोलने दिया और क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर (24) और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। डेब्यू करने वाले लोकी फर्ग्युसन ने वॉर्नर को बोल्ड करके कंगारू टीम को करारा झटका दिया। स्टीव स्मिथ ने इसके बाद जॉर्ज बैली (17) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। बैली को नीशम ने विकेटकीपर वॉटलिंग के हाथों कैच करा दिया। मिचेल मार्श (1) को नीशम ने रनआउट करके न्यूजीलैंड की वापसी कराई। मगर इसके बाद स्मिथ ने ट्रेविस हेड (52) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की। ट्रेंट बोल्ट ने अपनी ही गेंद पर हेड का कैच पकड़कर इस साझेदारी को तोड़ा। हेड ने 60 गेंदों में 5 चौको की मदद से 52 रन बनाए। स्मिथ ने फिर मैथ्यू वेड (38) के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार लगाया। बोल्ट ने फिर स्मिथ को मुनरो के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को छठी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 157 गेंदों में 14 चौके और चार छक्कों की मदद से अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। स्मिथ ने 164 रन की पारी खेली, जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। रिकी पोंटिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स के मैदान पर 164 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने फिर बेहद मजबूत स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम ने दो-दो विकेट लिए। लोकी फर्ग्युसन को एक सफलता मिली। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ख़राब रही। टॉम लैथम (2) और कप्तान केन विलियमसन (9) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद मार्टिन गप्टिल (114) ने जेम्स नीशम (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी करके कीवी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। नीषम को स्टार्क ने हेजलवुड के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बीजे वॉटलिंग (6) को मिचेल मार्श ने स्मिथ के हाथों की शोभा बनाया। गप्टिल ने इसी बीच अपने करियर का चौथा शतक जमाया। एडम ज़म्पा ने उन्हें स्थानापन्न खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। गप्टिल ने 102 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 114 रन की पारी खेली। इसके बाद कॉलिन मुनरो (49) की कंगारू गेंदबाजों का सामना कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही कीवी टीम को ऑलआउट करके मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन जबकि मिचेल मार्श, पैट कमिंस और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए। मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला।