बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एशिया में मौजूदा दौर में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज स्टीव ओ'कीफ को नहीं चुना गया है। उनके टीम में न होने का कारण कप्तान स्मिथ ने उन्हें अगले भारत दौरे पर चुना जाना बताया है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ओकिफ ने इस साल खेले गए भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर पहली जीत दिलाई थी। वह अपने टेस्ट करियर में 8 मैचों में 33 विकेट भी ले चुके है। स्टीव ओ'कीफ बांग्लादेश दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं जा रहे है। उनके स्थान पर 23 वर्षीय एश्टन एगर को 4 साल के लम्बे अंतराल बाद टीम में जगह दी गई है और पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए चुने गए मिचेल स्वेप्सन को भी टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का कहना है कि ओ'कीफ को आगामी भारत दौरे के लिए चुना जायेगा जो साल 2021 में होना तय है। जब तक स्टीव ओ'कीफ 36 वर्ष के हो जायेंगे। स्मिथ ने cricket.com.au. से कहा कि मैं समझता हूँ कि उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उम्दा गेंदबाजी की थी और सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में भी उन्होंने ने बिना विकेट लिए शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन हम नए युवा खिलाड़ियों को एशिया में मौके देना चाहते हैं। एश्टन एगर ने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनकी स्पिन गेंदबाजी उपमहाद्वीप में भी शानदार देखने को मिलेगी। हम आशा करते हैं वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। स्टीव ओ'कीफ से बात करने पर कप्तान स्मिथ ने कहा, "मैंने ओकिफ से इस मामले में बात की है हाँ वह चयन को लेकर नाराज हैं, जो जायज भी है लेकिन वह समझ रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया भविष्य की सोच के साथ चल रहा है। ओ'कीफ वक्त गुजरते उम्रदराज ख़िलाड़ी होते जा रहे हैं और हम इसी दौर में नए खिलाड़ियों को मौका देकर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भविष्य में अच्छे खिलाड़ियों की टीम तैयार करना चाहते हैं, जो उपमहाद्वीप की परिस्थिति में भी अपना प्रदर्शन शानदार कर सके।