श्रीलंका के 355 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, स्मिथ-मार्श की बदौलत 141/1

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे और आख़िरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी की है। शॉन मार्श (64*) और स्टीवेन स्मिथ (61*) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई नाबाद 120 रनों की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अब श्रीलंका से 214 रन पीछे है। दूसरे दिन 214/5 से आगे खेलने उतरी मेज़बान टीम को पहला झटका धनंजय डी सिल्वा के रूप में लगा जिन्होंने 129 रनों की यादगार पारी खेली। छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 211 रनों की साझेदारी का अंत नाथन लॉयन ने किया। डी सिल्वा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी को दिनेश चांदीमल ने संभाला और उन्होंने भी अपना शतक लगाते हुए श्रीलंका को अच्छे स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश में लगे रहे। निचले क्रम में एक बार फिर रंगना हेराथ ने 33 उपयोगी रन की पारी खेली, हेराथ को बिना आउट हुए ही पैवेलियन लौटना पड़ा। जेश हैज़लवुड की गेंद हेराथ के 'बॉक्स' में जा लगी थी, और फिर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा। चांदीमल 132 रनों पर मिचेल स्टार्क का शिकार हु, मेज़बान टीम के लिए ये 9वां झटका था। तब तक श्रीलंका 348 रन बना चुका था और फिर लकमल के तौर पर पांचवां शिकार करते हुए स्टार्क ने श्रीलंकाई पारी को 355 रनों पर ढेर कर दिया था। मिचेल स्टार्क ने लगातार तीसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए, स्टार्क का ये प्रदर्शन श्रीलंकाई सरज़मीं पर किसी भी विदेशी गेंदबाज़ का एक रिकॉर्ड है। स्टार्क ने 63 रन देकर पांच शिकार किए, इससे पहले दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने पांच-पांच शिकार किए थे। 355 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत एक बार फिर ख़राब रही, जब डेविड वॉर्नर (11) को डी सिल्वा ने शिकार बनाते हुए मेज़बान टीम को बेहतरीन आग़ाज़ दिलाया। लेकिन इसके बाद इस सीरीज़ में पहला मैच खेल रहे शॉन मार्श और कप्तान स्टीवेन स्मिथ ने दमदार पारी खेलते हुए कंगारुओं को दिन का खेल ख़त्म होने तक 141 रनों पर पहुंचा दिया है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड श्रीलंका 355 (चांदीमल 132, डी सिल्वा 129, स्टार्क 5/63) ऑस्ट्रेलिया 141/1 (मार्श 64*, स्मिथ 61*, डी सिल्वा 1/20)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now