INDvAUS: दूसरे एकदिवसीय मैच में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजों को लगाई लताड़

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। भारत के 252 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 202 रनों पर सिमट गई। इसके लिए स्मिथ ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा। स्मिथ ने कहा कि ' अब ये बार-बार होने लगा है। सभी प्रारुपों में बल्लेबाज जल्दी-जल्दी अपना विकेट गंवा रहे हैं। हमें इसको रोकना होगा। स्मिथ ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गेंद को बहुत ध्यान से देख रहे हैं और गेम खेलना भूल गए हैं। स्मिथ ने कहा कि ' ये कहना काफी कठिन है लेकिन इसको बदलने की जरुरत है। जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की हमें अपनी आदत को बदलना होगा। आपको बता दें लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज महज 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर कुमार ने डेविड वॉर्नर और कार्टराइट को आउट कर भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। हालांकि इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट्रैविस हेड के साथ तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी को ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती झटके से संभाला। एक समय कंगारु टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन था और टीम लक्ष्य की तरफ बढ़ते दिख रही थी। लेकिन कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया। जल्द ही कंगारु टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन हो गया और पूरी टीम 202 रनों पर सिमट गई। केवल मार्कस स्टोइनिस ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। उन्होंने नाबाद 62 रन बनाए लेकिन एक छोर पर लगातार विकेट गिरने की वजह से वो टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए।

Edited by Staff Editor