Tamil Nadu Premier League, TNPL (SMP vs CSG) का 22वां मुकाबला Madurai Panthers और Chepauk Super Giles के बीच 4 अगस्त को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडिम, चेन्नई में होगा।
Madurai Panthers ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 2 में उन्हें हार मिली है। 5 अंकों के साथ वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Chepauk Super Giles ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और 5 अंकों के साथ वो चौथे स्थान पर हैं।
SMP vs CSG के बीच TNPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Madurai Panthers
प्रवीण कुमार, अरुण कार्तिक, अनिरुद्ध सीताराम, एनएस चतुर्वेद, जगथीसन कौशिक, सुगेनथीरन, के दीबन लिंगेश , औशिक श्रीनिवास, आर सिलमबरासन, वी गौतम और बी रॉकी।
Chepauk Super Giles
कौशिक गांधी, एन जगदीशन, एस सुजय, राजागोपाल सतीश, उथिरासामी शशिदेव, हरीष कुमार, आर साई किशोर, सोनू यादव, मणिमरन सिद्धार्थ, जगन्नाथ श्रीनिवास और संदीप वॉरियर।
मैच डिटेल
मैच - Madurai Panthers vs Chepauk Super Giles
तारीख - 4 अगस्त 2021, 7:30 PM IST
स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में विकेट स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद कर रही है और वो बल्लेबाजों पर हावी होने में कामयाब हो रहे हैं। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी और 140 से ऊपर का स्कोर यहां पर अच्छा माना जा सकता है।
SMP vs CSG के बीच TNPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: नारायण जगदीशन, एनएस चतुर्वेद, अनिरुद्ध सीताराम, उथिरासामी शशिदेव, जगदीशन कौशिक, हरीष कुमार, राजगोपाल सतीश, सोनू यादव, संदीप वॉरियर, आर सिलमबरासन, और आर साई किशोर।
कप्तान - जगथीसन कौशिक, उपकप्तान - नारायण जगदीशन
Fantasy Suggestion #2: नारायण जगदीशन, एनएस चतुर्वेद, अनिरुद्ध सीताराम, उथिरासामी शशिदेव, जगदीशन कौशिक,औशिक श्रीनिवास, राजगोपाल सतीश, सोनू यादव, संदीप वॉरियर, आर सिलमबरासन, और आर साई किशोर।
कप्तान - साई किशोर, उपकप्तान - एनएस चतुर्वेद