SMP vs NRK Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के TNPL मैच के लिए - 5 जुलाई, 2022

Shriram TNPL Dream11 Fantasy Suggestions
Shriram TNPL Dream11 Fantasy Suggestions

TNPL 2022 के 10वें मैच में Madurai Panthers का सामना Nellai Royal Kings (SMP vs NRK) के खिलाफ डिंडीगुल में है। Madurai Panthers ने अपने पहले दो मैच में लगातार दो जीत हासिल की थी, वहीं Nellai Royal Kings ने तीन मैचों में लगातार तीन जीत हासिल की है।

SMP vs NRK के बीच TNPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Madurai Panthers

एनएस चतुर्वेद (कप्तान), अरुण कार्तिक, बी अनिरुद्ध, वी आदित्य, के राजकुमार, जगदीशन कौशिक, सनी संधू, वरुण चक्रवर्ती, किरण आकाश, आर सीलाम्बरासन, औशिक श्रीनिवास

Nellai Royal Kings

बाबा इंद्रजीत (कप्तान), श्री निरंजन, जी अजितेश, एल सूर्यप्रकाश, जितेंद्र कुमार, बाबा अपराजित, संजय यादव, एम शाजहाँ, एन हरीश, अथिसायराज डेविडसन, आर्या मेनन

मैच डिटेल

मैच - Madurai Panthers vs Nellai Royal Kings, 10वां मैच

तारीख - 5 जुलाई 2022, 7:15 PM IST

स्थान - एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल

पिच रिपोर्ट

डिंडीगुल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें बड़े स्कोर पर रहेगी, क्योंकि यहाँ भी लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।

SMP vs NRK के बीच TNPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: अरुण कार्तिक, एनएस चतुर्वेद, बी अनिरुद्ध, बाबा इंद्रजीत, एल सूर्यप्रकाश, बाबा अपराजित, संजय यादव, सनी संधू, वरुण चक्रवर्ती, किरण आकाश, अथिसायराज डेविडसन

कप्तान - संजय यादव, उपकप्तान - बाबा अपराजित

Fantasy Suggestion #2: अरुण कार्तिक, जी अजितेश, एनएस चतुर्वेद, बी अनिरुद्ध, एल सूर्यप्रकाश, बाबा अपराजित, संजय यादव, सनी संधू, आर सीलाम्बरासन, किरण आकाश, अथिसायराज डेविडसन

कप्तान - अरुण कार्तिक, उपकप्तान - एल सूर्यप्रकाश

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment