स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने अपनी शानदार साझेदारी से बनाया बड़ा रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी ने किया कमाल
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी ने किया कमाल

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में अपनी जबरदस्त साझेदारी से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup 2022) के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया।

वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिला टीम का बल्ला जमकर बोला। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 317 रन बनाए। इस दौरान स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 184 रनों की साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 119 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 123 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी 107 गेंद पर 109 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। यही वजह रही कि टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने बनाया सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

इसके साथ ही मंधाना और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी ने भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड थिरुष कामिनी और पूनम राउत के नाम था। जिन्होंने 2013 के वर्ल्ड कप में 175 रनों की मैराथन साझेदारी की थी। इसके अलावा कप्तान मिताली राज और पूनम राउत ने 2017 के वर्ल्ड कप में 157 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी।

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा और चंद्रकांता कौल ने 2000 के वर्ल्ड कप में तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने 2017 के वर्ल्ड कप में 144 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता