स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्थापित खिलाड़ी हैं। वह वनडे और टी20 रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार हैं। इस बीच उन्हें प्रतिष्ठित Vogue इंडिया मैगज़ीन के दिसंबर संस्करण के कवर पेज पर जगह मिली है।
बीते शुक्रवार (09 दिसंबर) को Vogue इंडिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'Vogue इंडिया की मुख्य सम्पादक मेघा कपूर ने भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान को दिसंबर संस्करण में जगह दी है।' क्रिकेट के मैदान के बाहर भी स्मृति की काफी लोकप्रियता है। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पोस्टर गर्ल बनकर उभरी हैं।
Vogue के कवर पर छा जाने के बाद स्मृति ने कहा कि उन्हें पुरुषों के क्रिकेट और महिला क्रिकेट के बीच तुलना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा "यह सिर्फ एक अलग खेल है। आपको हमें उसी श्रेणी में नहीं रखना चाहिए। शुरुआत में जब टेनिस एक खेल के रूप में विकसित हो रहा था, तब विभिन्न पुरुष खिलाड़ियों की महिला खिलाड़ियों से तुलना की जाती थी। अब यह उस परिणाम पर पहुंच गया है जहां सेरेना विलियम्स की वैसे ही सराहना की जाती है जैसे रोजर फेडरर की। अब समय आ गया है कि क्रिकेट भी उस मुकाम पर पहुंचे।'
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष और महिला खिलाड़ियों की मैच फीस बराबर कर दी थी, जिसका स्मृति ने समर्थन किया है।
गौरतलब हो कि स्मृति इस समय ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेल रही है। बीती रात को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त मिली है। भारत ने पहले टी20 में निर्धारित 20 ओवरों में 172/5 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में स्मृति ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए थे।