स्मृति मन्धाना को इंग्लैंड के महिला टी20 टूर्नामेंट के लिए साइन किया गया

इंग्लैंड में इस बार होने वाले सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला ओपनर स्मृति मन्धाना को साइन किया गया है। इस लीग की तरफ से खेलने वाली वह पहली भारतीय महिला बन जाएंगी। उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टर्न स्टॉर्म की तरफ से खेलने का अवसर मिलेगा। इस टीम की यह दूसरी विदेशी खिलाड़ी हैं। वेस्टर्न स्टॉर्म की वेबसाइट के अनुसार मन्धाना ने कहा कि मैं इस अवसर के लिए सम्मानित महसूस कर सकती हूँ और खेलने को लेकर उत्सुक हूँ। आगे उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से खेलने वाली पहली महिला का इस टूर्नामेंट में होना सम्मान की बात है। उम्मीद करती हूँ कि मैं वेस्टर्न स्टॉर्म की सफलता में सहयोग डे पाउंगी। अगले महीने 22 साल की होने जा रही मन्धाना भारत की तेज खिलाड़ी है और विश्व क्रिकेट में उनका नाम भी है। हरमनप्रीत कौर के साथ वे बिग बैश लीग में भी शिरकत कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस टी20 टूर्नामेंट में मन्धाना ने ब्रिसबेन हीट की तरफ से शिरकत की है। इसके अलावा आईपीएल के दौरान महिलाओं के मुकाबले में उन्होंने ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी की थी। इसके अलावा वेस्टर्न स्टॉर्म टीम की तरफ भी बयान जारी हुआ। मुख्य कोच ट्रेवर ग्रिफिन ने कहा कि वे अभी युवा हैं और खेल के उच्चतम पड़ाव की अच्छी समझ रखती हैं। उनको शामिल करना बढ़िया है। हमें उम्मीद है कि वे साबित करेंगी कि उन्हें साइन करना सही फैसला था। बाएँ हाथ की यह भारतीय खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में अब तक 826 रन बना चुकी हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीबन 113 का रहा है। इस प्रारूप में उनके नाम 5 अर्धशतक है। 3 शतक और 11 अर्धशतक के साथ उन्होंने वन-डे क्रिकेट में 1464 रन बनाए हैं। पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्वकप के दौरान भी उनका बल्ला जमकर बोला था और कई रन उन्होंने बनाकर टीम को फाइनल तक का सफर तय कराने में अहम योगदान दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications