भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो भारत की तरफ से वनडे में 2500 रन बनाने वाली चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने ये उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में हासिल की।
स्मृति मंधाना की अगर बात करें तो वो भारतीय महिला टीम की एक प्रमुख बल्लेबाज हैं। ओपनिंग करते हुए वो टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत देने के लिए जानी जाती हैं। अक्सर कई मैचों में उन्होंने भारत को जीत दिलाई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के दौरान 2500 रनों का आंकड़ा हासिल किया। इसके साथ ही वो अब मिताली राज, अंजुम चोपड़ा और हरमनप्रीत कौर जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
स्मृति मंधाना ने 75 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली
स्मृति मंधाना ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने 75 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम को पूरे टूर्नामेंट के दौरान स्मृति मंधाना से काफी उम्मीदें रहेंगी।
मंधाना से पहले भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। मिताली राज छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। मिताली राज ने पहली बार साल 2000 में वुमेंस वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 के वुमेंस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। अगर छह वर्ल्ड कप खेलने की बात करें तो मिताली राज से पहले केवल सचिन तेंदुलकर ने ही ये कारनामा किया था। सचिन ने अपने करियर में 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।