Smriti Mandhana 150 T20 Matches: इंग्लैंड में भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम भी एक्शन में है। दोनों देशों की महिला टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से हो गई और पहले मैच में भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी। वहीं मंगलवार (1 जुलाई) को दूसरा टी20 ब्रिस्टल में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। यह मैच टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना के लिए काफी खास है, क्योंकि यह उनके करियर का 150वां मुकाबला है और इसके साथ ही उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए उस खास क्लब में जगह बना ली है, जिसमें अभी तक कप्तान हरमनप्रीत कौर ही शामिल थीं।
स्मृति मंधाना के नाम हुई बड़ी उपलब्धि
भारतीय महिला टीम के लिए अभी तक हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 179 टी20 मैच खेले हैं और वह अभी तक एकमात्र खिलाड़ी थीं, जिन्होंने 150 या उससे ज्यादा मैच खेलने का कारनामा बतौर महिला खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए किया था। अब उनके क्लब में स्मृति मंधाना ने भी जगह बना ली है। मंधाना ने 2013 में अपने टी20 करियर की शुरुआत भारत के लिए की थी और अब वह एक अहम बल्लेबाज बन चुकी हैं। उन्होंने अभी तक सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए 3850 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी आ चुका है।
बीसीसीआई ने भी एक खास ट्वीट करते हुए मंधाना को 150 टी20 मैच खेलने की बधाई दी। X पर अपने ट्वीट में बीसीसीआई ने लिखा:
"उपकप्तान स्मृति मंधाना को बधाई, जो अपना 150वां टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं! हरमनप्रीत कौर के बाद महिला क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 150 टी20 मैच खेलने वाली वह दूसरी खिलाड़ी हैं।"
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना ने अहम रोल अदा किया था। मंधाना ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 210/5 का स्कोर बनाया था और फिर इंग्लैंड को 113 पर ढेर कर दिया था। मंधाना को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।