भारतीय टीम ने पहले वनडे में हासिल की जबरदस्त जीत, सलामी बल्लेबाज ने रचा इतिहास

Australia v India - Women
स्मृति मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है

India Beat Ireland First ODI, Smriti Mandhana Big Record : भारतीय महिला टीम ने राजकोट में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड वुमेंस टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 34.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली।

आयरलैंड की कप्तान गैबी ल्युइस ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला सही नहीं साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज सारा फोर्ब्स महज 9 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद टीम ने लगातार कई विकेट गंवा दिए और स्कोर 56/4 हो गया। सलामी बल्लेबाज और कप्तान गैबी ल्युइस एक छोर पर टिकी हुई थीं और मिडिल ऑर्डर में ली पॉल ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 117 रनों की शानदार साझेदारी की।

गैबी ल्युइस ने इस दौरान 129 गेंद पर 15 चौके की मदद से 92 रन बनाए। जबकि ली पॉल ने 73 गेंद पर 7 चौके की मदद से 59 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के अलावा और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से टीम 238 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि

टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने काफी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 29 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। जबकि प्रतिका रावल ने 96 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। मंधाना ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। उनके अब वनडे क्रिकेट में 4000 रन पूरे हो गए हैं और मिताली राज के बाद यह कारनामा करने वाली वो मात्र दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। भारत के लिए तेजस हसबनीस ने भी बेहतरीन पारी खेली और 46 गेंद पर 9 चौके की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications