Australia Defeat India Womens Team In 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम को एक और करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 83 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम स्मृति मंधाना के जबरदस्त शतक के बावजूद 215 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है और भारत को एक भी जीत इस सीरीज में नहीं मिली।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। फोएबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद टीम ने 78 रन तक 4 विकेट गंवा दिए और ऐसा लगा कि टीम शायद ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी। हालांकि मिडिल ऑर्डर में अनाबेल सदरलैंड ने तूफानी शतक लगाकर टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। अनाबेल सदरलैंड ने 95 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 110 रन बनाए। इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने भी 64 गेंद पर 50 और कप्तान ताहिला मैक्ग्राम ने 50 गेंद पर 56 रन बनाए। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
स्मृति मंधाना ने लगाया शतक, नहीं मिला बाकी बल्लेबाजों का साथ
टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ऋचा घोष सिर्फ 2 रन ही बना सकीं। हालांकि इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी। हरलीन देओल ने 64 गेंद पर 39 रन बनाए। जबकि मंधाना ने 109 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जब ऐसा लगा कि वो टीम को अपने दम पर जिता देंगी, तभी वो आउट हो गईं। भारत का स्कोर एक समय 189/3 था और उसके बाद महज 26 रन और जोड़कर पूरी टीम ढेर हो गई।