Smriti Mandhana in ICC Women's ODI Team of the Year 2024: आईसीसी ने कुछ समय पहले साल 2024 के लिए अलग-अलग श्रेणी में अवार्ड के नॉमिनेशन की घोषणा की थी और अब विजेताओं के ऐलान का सिलसिला शुरू होने वाला है। इस बीच सबसे पहले टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की जा रही है। आईसीसी ने मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर के बाद महिलाओं की भी पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का खुलासा कर दिया है। मेंस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था लेकिन महिला टीम में ऐसा नहीं है। इसमें दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें एक नाम स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का है। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट को दी गई है। स्मृति मंधाना ने पिछले साल मचाया धमालभारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को साल की शुरुआत में सिर्फ एक वनडे खेलने का मौका मिला था और इसके बाद उन्हें छह महीने तक अपने अगले 50 ओवर के मैच के लिए इंतजार करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जबरदस्त अंदाज में शुरुआत की और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच में लगातार शतक जमाए। वहीं तीसरे वनडे में भी 90 रन की पारी खेली। मंधाना का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में खास प्रदर्शन नहीं रहा था लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद, उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जारी रखी। इस तरह पूरे साल मंधाना ने 13 मैचों में 747 रन बनाए। उन्हें शानदार प्रदर्शन के कारण आईसीसी विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की श्रेणी में भी नॉमिनेट किया गया है।आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में शामिल खिलाड़ीस्मृति मंधाना (भारत) - 13 मैच, 747 रनलॉरा वोल्वार्ट (कप्तान, दक्षिण अफ्रीका) - 12 मैच 697 रनचमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका) - 9 मैच, 458 रन और 9 विकेटहेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) - 7 मैच 469 रन और 9 विकेटमरिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका) - 11 मैच, 114 रन और 12 विकेटएश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) - 12 मैच, 269 रन और 20 विकेटएनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) - 12 मैच, 369 रन और 13 विकेटएमी जोन्स (विकेटकीपर, इंग्लैंड) - 12 मैच, 382 रन और 15 शिकार दीप्ति शर्मा (भारत) - 13 मैच, 186 रन और 24 विकेटसोफी एकलेस्टन (इंग्लैंड) - 11 मैच 21 विकेटकेट क्रॉस (इंग्लैंड) - 13 मैच, 19 विकेट