ICC विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) 2023 की शुरुआत आज से हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी भाग ले रही और उन्हें अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलना है। ओपनिंग गेम से पहले भारतीय कैंप थोड़ा चिंतित है और उसकी वजह सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) हैं, जो टीम की उपकप्तान भी हैं। मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी, इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनका खेलना अभी तय नहीं लग रहा है। अपनी चोट के कारण उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वार्म-अप में हिस्सा नहीं लिया था।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी निगल हो जाने की ख़बरें और शायद इसी वजह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले दोनों वार्म-अप मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। ऐसे में मंधाना की चोट ने भी टीम की चिंता बढ़ाने का काम किया है।
आईसीसी के सोर्स ने पीटीआई के हवाले से कहा,
उन्हें अभ्यास मैच में चोट लगी थी। हम यह नहीं कह सकते कि वह अभी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं। लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगी।
हाल ही में स्मृति मंधाना ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था, जहाँ उनका प्रदर्शन दूसरे मैच को छोड़कर कुछ खास नहीं था। पांच मैचों में मंधाना के बल्ले से सिर्फ 86 रन आये, जिसमें एक 76 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। उनका प्रदर्शन भले ही उम्मीदों के अनुरूप न रहा हो लेकिन वह भारत के अभियान के लिए बहुत ही अहम हैं। ऐसे में टीम को उम्मीद होगी कि वह जल्दी से ठीक हो जाएँ।
ICC विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
रिज़र्व खिलाड़ी : एस मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह