ENG-W vs IND-W 3rd T20I: इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विजयी रथ रुक गया और उसे पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उसे सीरीज जीतने के लिए अभी मशक्कत करनी पड़ेगी। ओवल में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 171/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 166/5 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह इंग्लैंड ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम किया और टी20 में रनों के अंतर से अपनी तीसरी सबसे करीबी जीत दर्ज की।
ओपनर्स के धमाके के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे ओपनिंग बल्लेबाजों ने पूरी तरह सही साबित किया। सोफिया डंकले और डैनी वायट-हॉज की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोला और 15 ओवर तक इंग्लैंड को कोई भी झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। डंकले ने 53 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली। डैनी वायट ने 42 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। 16वें ओवर में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा और फिर विकेटों की झड़ी सी लग गई। शेष बल्लेबाजों में सोफी एक्लेसटन (10) ही डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहीं। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया भी पिछड़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के साथ मिलकर शेफाली वर्मा ने 85 रनों की शुरुआत दिलाई। शेफाली ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे और 25 गेंदों में सात चौके व दो छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। मंधाना अर्धशतक जड़ने में सफल रहीं और उन्होंने 49 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 17 गेंदों में 23 रन बनाए। ऋचा घोष ने 10 गेंदों में 7 रन बनाए, वहीं अमनजोत कौर 4 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन फाइलर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।