Smriti Mandhana flop show: इंग्लैंड में खेले जा रहे The Hundred Womens Competition 2024 में भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना भी शिरकत कर रही हैं लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 5 अगस्त को खेले गए मुकाबले में वेल्श फायर के खिलाफ मंधाना अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और उनकी टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी। मुकाबले में पहले खेलते हुए साउदर्न ब्रेव की महिला टीम ने अपनी पारी में 91 गेंदों का सामना किया और 84 रन बनाकर ढेर हो गई। लक्ष्य के जवाब में वेल्श फायर ने 90 गेंद पर 88/3 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की।
साउदर्न ब्रेव के बल्लेबाजों का दिखा फ्लॉप शो
वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और साउदर्न ब्रेव की हालत शुरुआत से ही खराब कर दी। ओपनर स्मृति मंधाना को पारी की पहली ही गेंद पर फ्रेया डेविस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, मैया बुशियर (9) और डेनियल वायट (14) भी सस्ते में ही निपट गईं। कप्तान जॉर्जिया एडम्स ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए और अपनी टीम के लिए टॉप स्कोर रहीं। फ्रेया क्रेम्प के बल्ले से 11 रन आए। आगे भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होती गईं। इसी वजह से टीम 100 का भी स्कोर नहीं हासिल कर पाई और अपनी पारी की 9 गेंद शेष रहते ऑलआउट हो गई। वेल्श फायर की हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, फ्रेया डेविस और जेस जोनासन को 2-2 विकेट मिले।
शुरूआती झटकों के बावजूद वेल्श फायर ने दर्ज की जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेल्श फायर की शुरुआत भी बेहद खराब रही। सोफिया डंकले अपना खाता भी नहीं खोल पाईं, जबकि हेली मैथ्यूज सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने संभलकर बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 36 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। इसके बाद साराह ब्राइस ने 27 गेंद पर 20* और जेस जोनासन ने 10 गेंद पर 13* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। साउदर्न ब्रेव की तरफ से लॉरेन चीटल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।