स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Team) के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट (Day-Night Test) मुकाबले में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। स्मृति मंधाना ने 216 गेंद पर 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय महिला टीम (India Women Team) को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
स्मृति मंधाना ने अपने इस शतक के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वो डे-नाईट टेस्ट मैच में शतक लगाने वाली पहली महिला भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। इसके अलावा स्मृति मंधाना पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। हालांकि ओवरसीज टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाली स्मृति मंधाना पहली प्लेयर हैं।
स्मृति मंधाना की इस शानदार पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
स्मृति मंधाना के पहले टेस्ट शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लिखा "ऑफ साइड की देवी। आपके पहले टेस्ट शतक के लिए बधाई"।
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा "क्रिकेट में शतक काफी खास होता है और अगर ये आपका पहला टेस्ट शतक हो तो और भी खास बन जाता है। वहीं अगर आप ये शतक ऑस्ट्रेलिया में अपने देश के पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच में लगा रहे हैं तो फिर उसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है।"
आईसीसी ने भी स्मृति मंधाना के पहले टेस्ट शतक को लेकर ट्वीट किया।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी स्मृति मंधाना की पारी की काफी तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "जबरदस्त पारी, पहले टेस्ट शतक के लिए आपको शुभकामनाएं। इसी तरह से रन बनाते रहिए और प्रेरित करते रहिए।"