'Queen of Cricket', स्मृति मंधाना के स्टाइलिश लुक पर फैंस हुए फिदा; जमकर की तारीफ

smriti mandhana
बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने फोटो की शेयर (photo credit: instagram/smriti_mandhana)

Smriti Mandhana instagram photos: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक ऐसी ओपनर खिलाड़ी शामिल है, जिनकी सुंदरता देख हर शख्स अपना दिल हार जाता है। क्रिकेट के मैदान पर अपनी बैटिंग से फैंस का दिल जीतने वाली स्मृति मंधाना ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया।

Ad

मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी में देश-दुनिया के मशहूर दिग्गजों ने शिरकत की। वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी भी शामिल हुए। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लुक ने हर किसी का ध्यान खीचा। इसी कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना भी पीछे नहीं रही है। उनके बेहतरीन और सिंपल लुक की फोटों देख हर कोई तारीफ कर रहा है। स्मृति की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनंत और राधिका की शादी की तस्वीरें शेयर की। जिस पर स्मृति ने कैप्शन लिखा, 'प्यारी शाम'। स्मृति की फोटो देख फैंस खूब प्यार लुटा रहे। सिंपल और शानदार लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है। स्मृति ने शादी समारोह में गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था। जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही है।

वही तस्वीरों पर एक फैंस ने कमेंट कर लिखा कि 'क्वीन ऑफ क्रिकेट(Queen of Cricket)'। एक अन्य यूजर ने कमेंटकर लिखा कि स्मृति की सुंदरता के आगे बॉलीवुड की हीरोईन भी कुछ नहीं है। स्मृति की तस्वीरों को अब तक कई लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने फोटो की शेयर( photo credit: instagram/ smriti_mandhana)
बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने फोटो की शेयर( photo credit: instagram/ smriti_mandhana)

बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ रिलेशनशिप के 5 साल पूरे किए

स्मृति मंधाना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर हैं। वहीं स्मृति मंधाना की बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड सिंगर हैं। आपको बता दें कि क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ रिलेशनशिप के 5 साल पूरे किए हैं।

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना की गिनती महिला क्रिकेट में सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती है। उनके नाम क्रिकेट में एक-से-बढ़कर एक रिकॉर्ड्स दर्ज है। क्रिकेट के मैदान पर शानदार बल्लेबाज की वजह से वह हर किसी की फेवरेट बन चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications