स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, डे-नाईट टेस्ट मैच में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

Nitesh
स्मृति मंधाना अपना शतक पूरा करने के बाद
स्मृति मंधाना अपना शतक पूरा करने के बाद

भारतीय महिला टीम (India Women Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इतिहास रच दिया है। वो डे-नाईट टेस्ट (Day-Night Test) मैच में शतक लगाने वाली पहली महिला भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Team) के खिलाफ क्वीसलैंड में खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।

भारतीय महिला टीम का ये पहला डे-नाईट टेस्ट मुकाबला है। बैटिंग के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। मंधाना ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा अपना शतक भी पूरा किया।

स्मृति मंधाना पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनीं

स्मृति मंधाना पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। हालांकि ओवरसीज टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाली स्मृति मंधाना पहली प्लेयर हैं।

स्मृति मंधाना ने शुरूआत से ही काफी ताबड़तोड़ शॉट खेले और तेजी से रन गति को आगे बढ़ाया। शेफाली वर्मा जहां काफी संभलकर खेल रही थीं तो वहीं मंधाना ने धुआंधार बल्लेबाजी की। हालांकि विकेट गिरने के बाद वो स्लो हो गईं। उन्होंने 216 गेंद पर 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रनों की शानदार पारी खेली।

मंधाना ने इससे पहले कहा था कि वास्तव में मैंने पिंक बॉल से बल्लेबाजी नहीं की थी लेकिन यह मेरे किट बैग में ढाई-तीन महीने से थी। मैंने सोचा था कि इसके साथ एक सेशन होगा लेकिन मुझे वास्तव में ऐसा करने का समय ही नहीं मिला।

मैच के लिहाज से भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया से आगे है। बल्लेबाजी में टीम का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है।

Quick Links

Edited by Nitesh