IND-W vs WI-W 1st Odi first Innings Report: टी20 सीरीज के समापन के बाद भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। वडोदरा में हो रहे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 314/9 का स्कोर खड़ा किया है।
स्मृति मंधाना शतक बनाने से चूकीं
पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। इस जोड़ी को हेली मैथ्यूज ने तोड़ा। प्रतिका 69 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुईं। उनके आउट होने के बाद भी मंधाना ने कहर बरपाना जारी रखा। हालांकि, इस दौरान वह थोड़ी से अनलकी रहीं, क्योंकि मंधाना सिर्फ 9 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गईं। जैदा जेम्स ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। मंधाना 91 रन बनाकर आउट हुईं।
चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने उतरीं। उन्होंने हरलीन देओल के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। हरलीन का विकेट 41वें ओवर में गिरा। उनके बल्ले से 50 गेंदों में 44 रन निकले, जिसमें 1 छक्का और दो चौके शामिल रहे। हरमनप्रीत ने 23 गेंदों में 34 रन बनाए। वह रन आउट हुईं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष तेज गति से रन बनाने के चक्कर में 13 गेंदों में 26 रन बना पाईं। विस्फोटक प्लेयर जेमिमा रॉड्रिक्स ने 19 गेंदों में 1 छक्के और तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए। जैदा जेम्स उनका विकेट हासिल करने में सफल रहीं। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 14 रन बनाए। इस तरह भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से जैदा जेम्स सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 45 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं, कप्तान हेली मैथ्यूज के खाते में दो विकेट आए। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 61 रन लुटाए। वेस्टइंडीज को जीत हासिल करने के लिए अब 315 रन बनाने होंगे, जो कि उसके लिए आसान नहीं होगा।