भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने वुमेंस वर्ल्ड कप (Womens World Cup) से पहले अपनी जबरदस्त पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की पारी खेलकर लय में आना उनके लिए शानदार है।
भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में छह विकेटों से हरा दिया है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला टीम ने इस लक्ष्य को 46 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय महिला टीम की इस टूर पर ये पहली जीत है। वर्ल्ड कप से पहले मिली इस जीत से उनके आत्मविश्वास पर काफी फर्क पड़ेगा।
स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। स्मृति मंधाना 71 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं। अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन उन्होंने ही बनाए। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 66 गेंद पर 63 रन बनाए। जबकि कप्तान मिताली राज 57 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं।
वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की पारी खेलना मेरे लिए काफी अच्छी बात है - स्मृति मंधाना
मंधाना ने वर्ल्ड कप से पहले अपनी इस शानदार पारी को लेकर कहा "मेरे हिसाब से हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया। इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान था। मैं काफी खुश हूं कि वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की पारी खेलने में कामयाब रही। मेरे हिसाब से पूरी टीम के लिए ये सीरीज काफी फायदेमंद साबित हुई। वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की सीरीज खेलना काफी शानदार रहा। वर्ल्ड कप से पहले सभी प्लेयरों का कॉन्फिडेंस काफी अच्छा है। इस मोमेंटम और कॉन्फिडेंस को हम वर्ल्ड कप में लेकर जाएंगे।"