Smriti Mandhana Second Position ICC Women's Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रही हैं। मंधाना को इस जबरदस्त फॉर्म का बड़ा फायदा हुआ है और उन्होंने आईसीसी महिला क्रिकेट रैंकिंग में बड़ा कारनामा करते हुए दोहरा लाभ उठाया है। मंधाना टी20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों में अपना दबदबा दिखाते हुए रैंकिंग में खास स्थान हासिल कर लिया है।
आईसीसी महिला रैंकिंग में वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में दूसरे पर पहुंची स्मृति मंधाना
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर स्मृति मंधाना ने कमाल की फॉर्म दिखायी जिन्होंने टी20 सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद विंडीज महिला टीम के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भी 91 रन की पारी खेली और इस प्रदर्शन से अब मंधाना टी20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर आ पहुंची है।
हरमनप्रीत कौर को भी वनडे रैंकिंग में फायदा
आईसीसी ने मंगलवार, 24 दिसंबर को ताजा रैंकिंग जारी की। इसमें भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो 10वें स्थान पर आ गई है। वनडे रैंकिंग की बात करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट 773 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, तो वहीं स्मृति मंधाना के 739 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं। वनडे रैंकिंग में श्रीलंका की 733 अंक लेकर तीसरे पायदान पर है। भारत की हरमनप्रीत कौर 631 अंक लेकर 10वें स्थान पर है।
वहीं आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की स्टार बैटर बैथ मूनी नंबर-1 पर है। उनके नाम 757 रैटिंग प्वॉइंट्स हैं। इसके बाद भारत की स्मृति मंधाना 753 अंकों के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज ने 2 स्थान की छलांग लगाते हुए 748 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। टी20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत कौर को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वो 10 से 12वें स्थान पर खिसक गई है, इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स 14वें स्थान पर है। तो वहीं शेफाली वर्मा 15वें स्थान पर है।