ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर मैच जिताने को लेकर स्मृति मंधाना ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India v Australia - T20 Series: Game 2
India v Australia - T20 Series: Game 2

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Womens Team) को भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस जीत में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने धुआंधार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मंधाना के मुताबिक इस मुकाबले में वो पिछली गलती नहीं दोहराना चाहती थीं और उनकी निगाहें बड़ा स्कोर बनाने पर थीं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा और सुपर ओवर तक गया। पहले खेलते हुए कंगारू टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन ही बना सकी। स्मृति मंधाना ने 49 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। वहीं ऋचा घोष ने भी 13 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए। सुपर ओवर में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और 20 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 रन ही बना पाई। इस तरह से पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

ये विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार थी - स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम की जीत और अपनी पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैच के बाद उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से भारतीय टीम में हर किसी को चेज करना पसंद है। हमें टोटल सेट करने की तरफ भी ध्यान देना होगा। जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तभी मुझे पता चल गया था कि ये विकेट काफी शानदार है और मैंने बड़ा स्कोर बनाने के बारे में सोच रखा था। पिछली पारी वाली गलती मैं नहीं दोहराना चाहती थी। वुमेंस क्रिकेट में इस तरह की पिच देखकर काफी खुशी हुई। इससे ज्यादा रन बनेंगे और चेज भी होंगे। मेरे हिसाब से ये काफी एंटरटेनिंग गेम था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment