भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में गोल्ड मेडल जीतने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्मृति मंधाना ने कहा कि उन्होंने नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतते हुए टीवी पर देखा था और अब खुद ये कारनामा किया। मंधाना के मुताबिक उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
Asian Games 2023 के वुमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हरा दिया। फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 116/7 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलकर 97/8 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी 40 गेंदों में पांच चौके की मदद से 42 रन बनाए। आखिरी ओवर में श्रीलंका को 25 रन जीत के लिए चाहिए थे लेकिन 5 रन ही बने और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से टी साधू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
ये मेरे लिए काफी स्पेशल लम्हा है - स्मृति मंधाना
गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा,
ये हमारे लिए काफी स्पेशल है। हमने इसे टीवी पर देखा था, जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था। उस वक्त मेरा मैच था। जिस तरह से राष्ट्रगान बजा और भारत का झंडा ऊपर गया, मेरे हिसाब से ये काफी स्पेशल था और मेरी आंख में आंसू आ गए थे। मुझे काफी खुशी है कि भारत के लिए हम एक और मेडल लेकर आए और गोल्ड तो गोल्ड होता है। हमने अपना बेस्ट दिया और इस बात की मुझे बेहद खुशी है।