भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम (INDW vs ENGW) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज में इंग्लैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि अब दोनों टीमें एकमात्र टेस्ट में एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बड़ा बयान देते हुए महिलाओं की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कराने की मांग की है।
भारतीय टीम के अभ्यास सत्र से पहले मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए स्मृति मंधाना ने कहा, ‘मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बनना चाहूंगी लेकिन यह बोर्ड और आईसीसी को तय करना है कि यह होना चाहिए या नहीं। मैंने पुरुष टेस्ट क्रिकेट काफी देखा है लेकिन इस तरह की स्पर्धा में भाग लेना रोमांचक होगा।’
हालांकि स्मृति मंधाना की राय से इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट इत्तेफाक नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि अभी महिलाओं की टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सही समय है। इस समय तीन या चार देश ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं और यही देश महिला टेस्ट की मेजबानी कर सकते हैं। आईसीसी को इसके लिए भारी निवेश करना होगा जो मुझे नहीं लगता है कि वह अभी करेंगे।’
ब्यूमोंट ने आगे कहा, ‘आईसीसी अभी भी दुनिया भर में टी20 क्रिकेट का विस्तार और विकास के लिए काम कर रही है और उसे अभी उसी पर फोकस रखना चाहिए। मैं चाहूंगी कि अलग-अलग फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज हो, जैसे भारत के खिलाफ हम टेस्ट, वनडे और टी20 खेले। इसी तरह से दूसरे देशों के खिलाफ भी सीरीज होनी चाहिए।’
आपको बता दें कि लंबे समय के बाद भारतीय महिला टीम टेस्ट खेलने 14 दिसंबर को उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।