भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का एक वीडियो सोमवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसमें इस स्टार खिलाड़ी ने इस बात का खुलासा किया है कि लॉक डाउन के दौरान खिलाड़ी आपसी बॉन्ड को मजबूत करने के लिए लूडो का सहारा ले रहे हैं। बता दें, कोरोना वायरस के कारण अभी क्रिकेट पूरी तरह से बंद हैं और खिलाड़ी अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं।
दरअसल, बीसीसीआई ने सोमवार को मंधाना का एक वीडियो ट्वीट करते हुए बताया कि आखिर वह किस तरह से मैदान से बाहर अपने घर पर रहकर समय बिता रही हैं और कैसे टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ी हुई हैं। मंधाना ने कहा,'हम सभी दोस्त एक साथ ऑनलाइन लूडो खेलते हैं, जिससे हम सभी साथी बंधे रहते हैं।'
ये भी पढ़े- डेल स्टेन ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया, दो भारतीय खिलाड़ी शामिल
वहीं मंधाना ने यह भी कहा कि वो घर पर रहकर भी अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं और ट्रैनर के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनके फीडबैक भी प्राप्त कर रही हैं। मंधाना ने कहा,'फिट रहना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं काम कर रही हूं। मैं ट्रेनर के संपर्क में रहती हूं और फीडबैक प्राप्त करती हूं। वह हमें उन सभी वर्कआउट्स को भेजती रहती हैं, जिनका हमें पालन करने की जरूरत है।'
23 साल की स्मृति मंधाना ने इस दौरान खुलासा किया है कि वो लॉक डाउन के दौरान घर पर अपनी मां की मदद कर रही हैं। मंधाना ने कहा,'मुझे परिवार के साथ समय बिताना पसंद आ रहा है। हम एक साथ कार्ड खेलते हैं। मैं खाना बनाने में मां की मदद कर रही हूं। बर्तन साफ करना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और इसके अलावा मुझे अपने भाई को परेशान करना भी पसंद है। समय बिताने के लिए यह मेरा पसंदीदा काम है।'