IND Women vs WI Women : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा। इस दौरे के बाद अब टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम से दो-दो हाथ कर रही है। दोनों ही टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की गैरहाजिरी में स्मृति मंधाना टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रही हैं। मंधाना और उमा छेत्री पारी की शुरूआत करने उतरीं लेकिन भारतीय महिला टीम की काफी खराब शुरुआत रही और पहला विकेट सिर्फ 6 के स्कोर पर गिर गया।
स्मृति मंधाना ने खेली 62 रन की शानदार पारी
उमा के आउट होने के बाद पिछले मैच की मैच विनर जेमिमा रोड्रिग्स आईं लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाईं। जेमिमा सिर्फ 13 रन ही बना सकीं। गिरते विकेटों के बीच दूसरे छोर से स्मृति मंधाना डटी हुई थीं। इसके बाद मंधाना को दीप्ति शर्मा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पारी को संभालते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। जबरदस्त लय में दिख रही मंधाना 41 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के से 62 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने पहले मैच में भी अर्धशतक जड़ा था।
104 रन के स्कोर पर कप्तान के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने एक छोर से तेजी के साथ रन जोड़े। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। आखिरी के ओवरों में ऋचा ने सिर्फ 17 गेंदों में 32 रन की पारी खेली उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद आखिरी में भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए चिनेल हेनरी, डियांड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज और एफी फ्लेचर ने 2-2 विकेट झटके। वेस्टइंडीज महिला टीम को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला है।