Smriti Mandhana Haldi and Marriage ceremony pics: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ी स्मृति मंधाना के नाम का डंका मैच के दौरान खूब सुनाई पड़ता है। मैदान पर जहां स्मृति अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से छाई रहती हैं, वहीं मैदान के बाहर वह अपनी सुंदरता की वजह से चर्चा में रहती हैं। स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खूबसूरत खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय फैंस उन्हें नेशनल क्रश तक भी घोषित कर चुके हैं। स्मृति अपनी सादगी से लाखों भारतीय फैंस का दिल जीत चुकी हैं।
स्मृति मंधाना की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनके इंस्टाग्राम पर 12.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिससे साफ है कि फैंस स्मृति को कितना प्यार करते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी और शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
स्मृति मंधाना ने शेयर की हल्दी और शादी की तस्वीरें
स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर की हैं, जो हल्दी और शादी के दौरान की हैं। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, स्मृति मंधाना ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक कपल को शादी की बधाई दी है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "इस खूबसूरत कपल को बधाई, आप दोनों के बेहतर जीवन की कामना करती हूं।" स्मृति मंधाना ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह हल्दी सेरेमनी में इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं।

महिला प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना की टीम RCB का प्रदर्शन
स्मृति मंधाना फिलहाल महिला प्रीमियर लीग (WPL) में खेल रही हैं। इस लीग में वह आरसीबी की टीम की कप्तान हैं। हालांकि, स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनकी टीम 6 मैचों में सिर्फ 2 जीत ही दर्ज कर सकी है। वहीं, लीग स्टेज में उनके 2 मुकाबले बाकी हैं। खराब प्रदर्शन के चलते फैंस ने स्मृति पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है और उन्हें आड़े हाथों लिया।