भारतीय ओपनर ने नई टीम को किया ज्वाइन, खास लीग में एक बार फिर दिखेगा जलवा 

Sri Lanka v India - 2024 Women
स्मृति मंधाना डब्ल्यूबीबीएल 2024 का हिस्सा होंगी

Smriti Mandhana sign WBBL pre-draft overseas contract: ऑस्ट्रेलिया में टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल होने का सिलसिला जारी है और अब इसमें भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल हो गया है। मंधाना ने विदेशी खिलाड़ी वाला प्री ड्राफ्ट कॉन्ट्रैक्ट गत विजेता एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए साइन किया है और वह ऐसा करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। बाएं हाथ की धाकड़ बल्लेबाज एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग में अपना जलवा दिखाते नजर आएगी। टूर्नामेंट में यह स्मृति की चौथी टीम होगी। इससे पहले उन्होंने तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेला हुआ है।

डब्ल्यूबीबीएल के आगामी सीजन का हिस्सा बनीं स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना टूर्नामेंट में नियमित रूप से नहीं खेली हैं लेकिन उन्होंने अलग-अलग टीम के लिए तीन सीजन खेले हैं। इस लीग में उन्होंने अपने डेब्यू 2016/17 के सीजन में ब्रिस्बेन हीट के लिए किया था। इसके बाद, वह 2018/19 के सीजन में होबार्ट हरिकेन्स और 2021/22 के सीजन में सिडनी थंडर की तरफ से खेलती नजर आईं थी, जबकि 2022 और 2023 के सीजन में मंधाना ने अलग-अलग कारण से अपना नाम वापस ले लिया था। डब्ल्यूबीबीएल में उनके नाम 38 मैच की 36 पारियों में 24.50 की औसत से 784 रन दर्ज हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल हैं।

स्मृति मंधाना ने एक बार फिर WBBL का हिस्सा बनने पर जाहिर की खुशी

टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने डब्ल्यूबीबीएल में शामिल होने के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्सुक हूं, और मैं स्ट्राइकर्स जैसी सफल टीम के लिए योगदान देने के अवसर के बारे में उत्साहित हूं।

बता दें कि स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स में एक बार फिर हेड कोच ल्यूक विलियम्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2024 में मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था। ल्यूक के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि मैं ल्यूक के साथ काम करना जारी रखने के लिए रोमांचित हूं। हमारे पिछले अनुभव एक साथ बहुत फायदेमंद रहे हैं, और मैं उसे जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications