स्मृति मन्धाना ने तूफानी पारी खेल टीम को दिलाई जीत

स्मृति मन्धाना
स्मृति मन्धाना

इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। स्मृति मन्धाना (Smriti Mandhana) ने साउदर्न ब्रैव विमिन की तरफ से खेलते हुए नाबाद 61 रन की पारी खेली और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। मन्धाना की टीम ने 16 गेंद शेष रहते ही मैच खत्म कर दिया। पहले खेलते हुए वेल्श फायर की टीम ने 7 विकेट पर 110 रन बनाए। जवाबी पारी में साउदर्न ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच भी स्मृति मन्धाना रहीं।

साउदर्न ब्रैव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। वेल्श फायर की ओपनर ब्रियोनी स्मिथ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद एलिस मैक्लियोड भी 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। यहाँ से इस टीम की स्थिति खराब हो गई लेकिन हैली मैथ्यूज ने 20 गेंद पर 33 रन बनाए। निचले क्रम से जॉर्जिया हेन्नेसी ने 24 गेंद पर 23 रन बनाते हुए 100 गेंदों में टीम का स्कोर 7 विकेट पर 110 रन तक पहुंचा दिया। साउदर्न की तरफ से लॉरेन बेल और अमांडा वेलिंग्टन ने 2-2 सफलताएं अर्जित की।

जवाबी पारी खेलते हुए साउदर्न की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। डेनियल वायट महज 12 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चली गईं। सोफिया डंकली कुछ देर तक मन्धाना के साथ टिकी लेकिन वह भी 16 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गईं। अब स्मृति मन्धाना के ऊपर पूरी जिम्मेदारी थी। उन्होंने इसे बखूबी निभाया। वेल्श की गेंदबाजी इकाई को मन्धाना ने जमकर धोया और तेजी से रन बनाए। उनका साथ स्टेफनी टेलर ने दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अविजित अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। स्मृति मन्धाना ने 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 61 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। टेलर ने भी 17 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उन्होंने ज्यादा स्ट्राइक मन्धाना को दी। निकोल हार्वे और क्लेरी ने वेल्श फायर की तरफ से एक-एक सफलता हासिल की। मैच के बाद स्मृति मन्धाना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Quick Links