वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑक्शन के दौरान भारतीय महिला टीम की दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) काफी महंगे दाम में बिक सकती हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक स्मृति मंधाना लीग की सबसे महंगी प्लेयर साबित हो सकती हैं।
वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए ऑक्शन सोमवार को होगा। इस ऑक्शन में देश-विदेश से कुल 409 खिलाड़ी शामिल होंगी। इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना उन खिलाड़ियों में शामिल रहेंगी, जो ऑक्शन में सबसे महंगी बिक सकती हैं। WPL का उद्घाटन सीजन 4 से 26 मार्च के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा। इससे पहले बीसीसीआई ने नीलामी की जानकारी देते हुए बताया कि उसे 1525 रजिस्ट्रेशन मिले, जिनमें से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों ने फाइनल लिस्ट में जगह बनाई। 409 खिलाड़ियों में 202 कैप्ड, 199 अनकैप्ड और 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं।
स्मृति मंधाना के लिए लगेगी जमकर बोली - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक स्मृति मंधाना को खरीदने के लिए कई टीमें बोली लगा सकती हैं और इसी वजह से वो काफी महंगे दाम में बिक सकती हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,
ये काफी दिलचस्प ऑक्शन होने वाला है क्योंकि ये पहली बार होगा। सभी टीमों को अपने-अपने कप्तानों की भी तलाश रहेगी। इसलिए जब आप कप्तान की तलाश करते हैं तो उसके लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन उतने पैसे यहां नहीं हैं। इसमें कोई शक ही नहीं है कि भारतीय खिलाड़ी काफी महंगे दाम में बिकेंगी। मेरी राय में स्मृति मंधाना सबसे महंगे दाम में बिकेंगी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और तीसरे नंबर पर दीप्ति शर्मा होंगी। इसके अलावा एलिस पेरी को भी कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है।