इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। लेकिन वहीं इंग्लैंड में क्रिसमस के त्यौहार के पहले भारी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में लॉर्ड्स (Lord's Cricket Ground) और ओवल क्रिकेट ग्राउंट (The Oval) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।दरअसल, इंग्लैंड में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान लॉर्ड्स मैदान में जमकर बर्फ गिर रही है। ऐसे में पूरा क्रिकेट ग्राउंड बर्फ से ढंक गया है। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिस देखकर ऐसा लग रहा है मानो पूरे ग्राउंड पर सफेद चादर बिछी हो। यह तस्वीर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा साझा की गई है। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा -बैटिंग पहले?Lord's Cricket Ground@HomeOfCricket Bat first? #LoveLords | #snowuk3161195⛄️ Bat first? #LoveLords | #snowuk https://t.co/z5X6tyUSruवहीं, लंदन के ही ओवल मैदान का भी कुछ ऐसा ही हाल है। ओवल में भी क्रिकेट मैदान को बर्फ ने पूरी तरह से ढंक दिया है। मैदान देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां कभी घास थी ही नहीं। जाहिर सी बात है इस मौसम में इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी संभव नहीं है।Cricket Master@Master__CricketOval Cricket Ground covered with snow. Beautiful.15226Oval Cricket Ground covered with snow. Beautiful.https://t.co/lhfojoxcfRभयंकर बर्फबारी के कारण प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों में अभी से सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। पहली बर्फबारी ने न केवल ओवल का क्रिकेट ग्राउंड बल्कि उसके आसपास की कई इमारतें और सड़कों को भी बर्फ की चादर से ढंक दिया है।वहीं फैंस इन तस्वीरों को देखकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन का कहना है कि यह गुलाबी गेंद से खेलने के लिए सटीक माहौल है। दरअसल गुलाबी गेंद को ठीक से देखने के लिए बल्लेबाज के सामने सफेद रंग का परदा लगाया जाता है। अब क्योंकि बर्फ के कारण पूरा स्टेडियम ही सफेद है तो ऐसे में पूरा स्टेडियम सफेद होने पर गुलाबी गेंद आसानी से दिखाई देगी।