सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से आगामी 5 साल के मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं। इंग्लैंड में होने वाले सभी मैच भारतीय उपमहाद्वीप में ईएसपीएन चैनल पर प्रदर्शित किये जायेंगे। ईसीबी और एसपीएन के बीच हुए करार में टेलीविजन और डिजिटली ब्रॉडकास्ट के जरिए मैचों का प्रसारण किया जायेगा। इस करार में इंग्लैंड में होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम और महिला टीम के अंतरराष्ट्रीय मैच जिसमें टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मैच शामिल होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अगले 5 साल के कार्यक्रम में 80 मैचों का आयोजन किया जायेगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ हुए करार को लेकर एसपीएन के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव एन पी सिंह ने कहा कि ईसीबी के साथ हमने 5 साल के लिए करार किया है। भारत में क्रिकेट को लेकर बहुत जूनून रहता है और आगामी 5 साल में भारत 3 बार इंग्लैंड का दौरा करेगा, जिसमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। हाल ही में हुई भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज में हम बहुत से मुकाबलों का रोमांच देख चुके हैं। इस करार को लेकर ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने कहा कि आज हुए करार से यह साबित हो गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक अगले 5 साल के इंग्लैंड दौरे का रोमांच एसपीएन नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहता हूँ: ऋषभ पंत सोनी के इस करार में सबसे पहला पड़ाव इस साल भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सीरीज होगी, जिसमें 5 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका में भी इन मैचों का प्रसारण लाइव किया जायेगा। एसपीएन ब्रॉडकास्टिंग ने विश्व क्रिकेट के अधिकत्तर क्रिकेट बोर्ड ने करार किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड शामिल हैं। एसपीएन इंडिया ने इससे पहले 10 सालों तक भारत के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया है, जो बहुत सुपरहिट रही और अब इंग्लैंड में आयोजित होने वाले सभी भारत के अंतरराष्ट्रीय मैचों का लाइव प्रसारण एसपीएन इंडिया पर किया जायेगा।