इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली सीरीज में सौरव गांगुली और आशीष नेहरा कमेंट्री करते हुए आएंगे नजर

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर सौरव गांगुली और आशीष नेहरा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं। सोनी टेन ने 3 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे के लिए अपने ब्रॉडकास्टिंग पैनल का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में कई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को जगह दी गई है। इस बड़ी सीरीज में प्री-शो, पोस्ट-शो और मैच के दौरान सौरव गांगुली, आशीष नेहरा, संजय मांजरेकर, ग्रीम स्वॉन, सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, गौरव कपूर, दीप दासगुप्ता, विवेक राजदान और एलेन विल्किंस जैसे दिग्गज नजर आएंगे। इस दौरे के सभी मैचों का प्रसारण इंग्लिश और हिंदी में सोनी टेन के अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा। अभी तक इंग्लैंड में होने वाले मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होता था, लेकिन हाल ही में सोनी टेन ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में दिखाए जाने वाले मैचों के राइट्स खरीदे। इसी वजह से सबकी नजरें इस बात पर होगी कि सोनी टेन किस तरह से इस सीरीज को दर्शकों के सामने लेकर आती है। भारतीय टीम इस समय आयरलैंड में हैं, जहां टीम आज और 29 जून को दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इसके बाद भारतीय टीम 3 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ दौरे की शुरूआत करेगी। टी20 सीरीज के बाद भारत को 3 एकदिवसीय मैचों और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है, क्योंकि भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। इसके साथ ही टीम के सभी खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्वास भी नजर आ रहा है। वैसे भी सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को काफी करीब से देखा है और उनके द्वारा इस अहम सीरीज में कमेंट्री करने से दर्शकों को काफी कुछ जानने को मिल सकता है। गांगुली खुद भी इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।