सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक्सक्लूसिव मीडिया अधिकार खरीदे

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएन) ने ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय मैचों के एक्सक्लूसिव मीडिया अधिकार खरीद लिए हैं। इसकी शुरुआत अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला से होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सोनी पिक्चर्स के बीच ये करार 6 साल के लिए हुआ है। इस दौरान भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी इसके अलावा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगीं। साथ ही 2021-22 की एशेज श्रृंखला भी इसी करार के अंतर्गत आएगी। इस करार के तहत सोनी पिक्चर्स नेटवर्क अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ओरिजिनल कंटेट ले सकता है और उसे दिखा सकता है। इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नई प्रोडक्डशन टीम द्वारा बनाए गए कुछ नए कार्यक्रम को भी दिखा सकता है। सोनी पिक्चर्स ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले वुमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट के भी अधिकार खरीदे थे। इसके अलावा कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज, केएफसी बिग बैश लगी और वुमेंस बिग बैश लीग के भी अधिकार खरीदे थे। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के सीईओ एनपी सिंह ने कहा कि ' एसपीएन भारतीय उपमहाद्वीप में मल्टी स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने को प्रतिबद्ध है। हमारे पास स्पोर्ट्स के 11 चैनल हैं, जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ होता है। भारत में क्रिकेट काफी देखा जाता है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मीडिया अधिकार खरीदकर हमने सुनिश्चित किया है कि लोग लगातार अच्छी क्रिकेट देख सकें'। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि ' हम सोनी के साथ ये करार करके काफी खुश हैं। उन्हे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट की ग्लोबल ब्रांड वैल्यू पता है। हमारी राष्ट्री महिला टीम और पुरुष और महिला बिग बैश लीग के भी के भी उन्होंने मीडिया अधिकारी खरीदे जिसमे हमें काफी खुशी हुई'। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की हमेशा से ही अच्छे निवेश की रणनीति रही है और सोनी पिक्चर्स के साथ 6 साल का करार उसी रणनीति का हिस्सा है। इससे खेल को बढ़ावा देने में और मदद मिलेगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now