Quaid-e-Azam Trophy के सातवें राउंड में Southern Punjab का सामना Balochistan (SOP vs BAL) के खिलाफ कराची में है। 6 मैच के बाद Southern Punjab 1 जीत और 4 ड्रॉ एवं 74 अंक के साथ तीसरे और Balochistan 1 हार और 5 ड्रॉ एवं 52 अंक के साथ छठे यानि आखिरी स्थान पर है।
SOP vs BAL के बीच Quaid-e-Azam Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Southern Punjab
उमर सिद्दीक़ (कप्तान), आज़म खान, तय्यब ताहिर, इमरान रफ़ीक, ज़ैन अब्बास, नावेद यासीन, मोहम्मद इमरान, आमेर यामीन, अली उस्मान, ज़िया-उल-हक़, मोहम्मद इल्यास
Balochistan
इमरान बट्ट (कप्तान), बिस्मिल्लाह खान, अयाज़ तसव्वर, अज़ीम घुम्मन, काशिफ भट्टी, अकबर-उर-रहमान, अमाद बट्ट, जलत खान, खुर्रम शहज़ाद, गौहर फैज़, अकीफ जावेद
मैच डिटेल
मैच - Southern Punjab vs Balochistan
तारीख - 30 नवंबर 2021, 10:30 AM IST
स्थान - यूनाइटेड बैंक लिमिटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कराची
पिच रिपोर्ट
यूनाइटेड बैंक लिमिटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस सीजन खेले गए एक मैच में बलूचिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 96 और 158 रन ही बना सकी थी एवं एक पारी और 188 रनों के बड़े अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं।
SOP vs BAL के बीच Quaid-e-Azam Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आज़म खान, बिस्मिल्लाह खान, तय्यब ताहिर, इमरान रफ़ीक, इमरान बट्ट, अयाज़ तसव्वर, अमाद बट्ट, मोहम्मद इमरान, गौहर फैज़, अकीफ जावेद, अली उस्मान
कप्तान - इमरान बट्ट, उपकप्तान - तय्यब ताहिर
Fantasy Suggestion #2: आज़म खान, बिस्मिल्लाह खान, तय्यब ताहिर, इमरान रफ़ीक, इमरान बट्ट, अयाज़ तसव्वर, अमाद बट्ट, काशिफ भट्टी, गौहर फैज़, अकीफ जावेद, अली उस्मान
कप्तान - अमाद बट्ट, उपकप्तान - बिस्मिल्लाह खान